फोटो क्रेडिट - योगेन शाह 9 Feb, 2023

सारा का पकड़ा गला? अनजान महिला की हरकत से चौंक गईं एक्ट्रेस

मुंबई लौटीं सारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने उदयपुर में धूमधाम से मां अमृता सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सारा और अमृता सिंह मुंबई वापस आ गई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मुंबई लौटते ही सारा अली खान और अमृता सिंह को एयरपोर्ट पर फैंस ने घेर लिया. एयरपोर्ट के बाहर सारा संग सेल्फी क्लिक कराने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

 सारा अली खान भी कभी फैंस को निराश नहीं करती हैं और हंसते-मुस्कुराते सभी के साथ सेल्फी क्लिक कराती देखी गईं.

फैंस की भीड़ में एक लेडी की एंट्री होती है और सारा को हाथ में कुछ पकड़ाती हुई दिखती है.

यही नहीं, अनजान महिला को सारा का गला पकड़ते हुए देखा गया, जिससे एक्ट्रेस चौंक भी जाती हैं. हालांकि, उन्होंने इस घटना पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. 

एयरपोर्ट का ये सारा का सारा नजारा पैपराजी के कैमरे में कैप्चर हो गया. फोटो में देख सकते हैं कि ब्लैक कपड़ों में आई लेडी कितनी तेजी से सारा को कुछ थमा कर भाग गई. 

अब सवाल ये है कि आखिर ये लेडी कौन थी और सारा को हाथ में क्या दिया. 

वायरल फोटो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उसने सारा को कोई छोटी-मोटी चीज ही दी है. पर क्या वो सिर्फ सारा ही जानती हैं. 

देखते ही देखते सारा अली खान की ये तस्वीरें हर ओर वायरल हो गई हैं.