फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सारा अली खान ने अपनी स्प्रिचुअल ट्रिप की झलक दिखाई है. अमरनाथ यात्रा के बाद सारा ने कश्मीर घूमा. अब वो मुंबई लौट आई हैं.
कश्मीर घूम रहीं सारा
मुंबई आने के बाद सारा ने इंस्टा पर वेकेशन की नई तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में सारा दरगाह में दुआ मांगती दिखीं.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जहां एक महिला बकरी का दूध निकाल रही है. फिर इस दूध से सारा के लिए चाय बनेगी. सारा बकरी का शुक्रिया अदा करती हैं.
दूसरे एक वीडियो में सारा पूल में एक छोटे बच्चे संग एंजॉय करती हैं. एक्ट्रेस बिकिनी में नजर आती हैं. दोनों पूल में मजे कर रहे हैं.
सारा ने कश्मीर में गांव के बच्चों संग खूब चिल किया. वीडियो में टेंट के अंदर वो बच्चों संग बैठी हैं. उनके संग सारा ने महफिल जमाई है.
सारा का ये ग्राउंडेड नेचर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद जितनी सादगी से वो पेश आती हैं, उसने फैंस का दिल जीत रखा है.
सारा ने कश्मीर की खूबसूरती को दिखाता एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है. सारा कश्मीर में सुकून के पल बिता रही हैं.
सारा अली खान ने लिखा- कहां और कैसे हम शांति को ढूंढ सकते हैं? जवाब- हर जगह. बस अपने अंदर देखें.
सारा को लोगों ने प्योर सोल बताया है. किसी ने लिखा- मुझे यकीन नहीं होता सारा स्टारकिड हैं. सारा के हंबल नेचर की यूजर्स ने तारीफ की है.
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में मेट्रो इन दिनों, ऐ वतन मेरे वतन शामिल हैं. उनकी पिछली रिलीज 'जरा हटके जरा बचके' हिट हुई है.