IPL के बाद सारा का बुरा हाल, बिखरे बाल-चेहरे पर थकान, ऐसा क्या हुआ?

30 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं.

IPL के बाद सारा को क्या हुआ?

फिल्म रिलीज से पहले सारा-विक्की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए IPL 2023 के फाइनल्स में भी दोनों ने खूब समा बांधा. 

IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK की धमाकेदार जीत के बाद सारा-विक्की स्टेडियम में खुशी से झूम उठे और तालियों के साथ पूरी टीम को बधाई दी. 

IPL फिनाले मैच के बाद सारा-विक्की अब नवाबों के शहर लखनऊ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने निकले हैं. 

सारा-विक्की फिल्म के प्रमोशन के लिए बीते कई दिनों से काफी ज्यादा ट्रैवल कर रहे हैं. ऐसे में दोनों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है. 

जगह-जगह घूमते हुए सारा इतनी ज्यादा थक गईं कि वो कार में ट्रैवल करते हुए ही सो गईं.

विक्की कौशल की नई इंस्टाग्राम स्टोरी में सारा कार में नाइट सूट पहने और स्लीप मास्क लगाए सोते हुए दिखाई दे रही हैं. सारा की हालत देखकर लग रहा है कि वो काफी ज्यादा थकी हुई हैं.

वहीं, विक्की कौशल के चेहरे पर भी थकान साफ नजर आ रही है. 

विक्की ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- नींद नहीं हुई है पूरी. आपसे मिलना है जरूरी...नवाबों के शहर में हम आ रहे...इस फ्राई डे मूवी को हम ला रहे.

सारा और विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. तो आप जा रहे हैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने?