सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके 1 दिन बाद रिलीज हो रही है. इन दिनों सारा मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं.
'महाकाल' के दरबार में सारा
सारा को फिल्म रिलीज से पहले मंदिरों के दर्शन करते देखा जा रहा है. हाल ही में वो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं.
सारा को महाकाल के दर्शन करने पर कईयों ने ट्रोल भी किया. इन हेटर्स को एक्ट्रेस ने अब करारा जवाब दिया है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि लोग क्या कहते हैं ये उनके लिए मायने नहीं रखता. उनके मुताबिक, मंदिर की पॉजिटिव एनर्जी उन्हें पसंद है.
सारा कहती हैं- मैं अपने काम को बहुते गंभीरता से लेती हूं. मैं काम करती हूं जनता के लिए. आप लोगों के लिए. अगर आप लोगों को मेरा काम अच्छा ना लगे तो मुझे बुरा लगेगा.
लेकिन मंदिर जाना मेरी निजी मान्यता है. मैं अजमेर शरीफ उतनी शिद्दत से जाऊंगी जितना कि बंगला साहिब, जितना महाकाल और मैं जाती रहूंगी.
जिसको जो बोलना हो वो बोल सकते हैं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कहीं भी जाकर सबसे जरूरी है आपको वहां की ऊर्जा अच्छी लगनी चाहिए. मैं ऊर्जा में मान्यता रखती हूं.
सारा ने महाकाल के दरबार से इंस्टा पर अपनी फोटोज शेयर की थीं. ब्राइट पिंक ट्रैडिशनल आउटफिट में वे स्टनिंग लगीं. सारा ने मंदिर में आरती की, जलाभिषेक किया.
सारा फिल्म जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल संग नजर आएंगी. इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. तो आप तैयार हैं ना ये फिल्म देखने के लिए?