'खराब' एक्टर का मिला टैग, ट्रोल्स से नहीं पड़ता फर्क, सारा बोलीं- कुछ को...

4 April 2025

Credit: Sara Ali Khan

सारा अली खान फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आईं. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के आगे ये काफी फीकी पड़ी दिखीं. ऐसे में लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया. 

सारा ने दिया जवाब

पर सारा को ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में सारा ने ट्रोल्स को जवाब दिया. सारा ने कहा- मुझे फर्क पड़ना बंद हो चुका है.

"वो इसलिए क्योंकि मैंने फिल्टर करना शुरू कर दिया है. मैंने जबसे मेडिटेशन करना शुरू किया है, कई चीजों को मैं रियलिटी के साथ जोड़कर देख पा रही हूं."

"जो मुझे फेक लगता है, उसे छोड़ देती हूं. मैं अपनी सोच को क्लाउड्स की तरह देख रही हूं. मैं खुद को किसी सोच के साथ नहीं जोड़ती अब."

"ट्रोलिंग दिक्कत नहीं है. इमोशन की दिक्कत है, मैं ये सोचने लगती हूं कि क्या ये इंसान सही है. पर अब और नहीं. मैं नहीं सोचती कि सारा बेस्ट है, मैं ये भी नहीं सोचती कि सारा खराब है."

"अब मैं खुद पर पूरी तरह फोकस कर रही हूं. कई लोग किसी तरह के एक्टर्स को पसंद करते हैं. कुछ नहीं करते. बतौर एक्टर मेरी जर्नी अभी बहुत लंबी है."

"अच्छा कर्म, काम और एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन. उसके बाद खुद का कुछ स्टार्ट करूंगी. मैं अपने करियर में ग्रोथ देखती हूं अब और कुछ नहीं."