16 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सड़क किनारे पी चाय, चूल्हे पर पकाई रोटी, सारा के देसी अंदाज पर फिदा हुए फैन्स

सारा का देसी अंदाज

सारा अली खान मम्मी अमृता सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश वेकेशन के लिए गई हुई हैं. 

एक्ट्रेस ने मां संग बिजली महादेव के दर्शन भी किए. 

इस दौरान की सारा अली खान ने कई फोटोज शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं.

फोटो वायरल होने के पीछे एक वजह खास है, वह है सारा की सिम्पल लाइफस्टाइल.

फैन्स का इन फोटोज को देखकर कहना है कि वह धार्मिक होने के साथ एकदम आम लोगों की तरह जीती हैं. 

फोटोज में सारा को सड़क किनारे बैठकर चाय की चुस्की लेते भी देखा जा सकता है.

इसके अलावा सारा और अमृता एक दुकान में बैठीं चूल्हे पर रोटी भी पकाती नजर आ रही हैं. 

एक ढाबे पर दोनों बैठकर देसी खाने का आनंद लेती भी दिख रही हैं. 

फैन्स तो सारा और अमृता, दोनों पर ही फिदा हो गए हैं.