23 मार्च 2023
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी मां उन्हें प्यार के साथ-साथ रियलिटी चेक देने में भी कमी नहीं छोड़ती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि कैसे छुट्टियों के बाद उनका वजन बढ़ गया था, जिसके लिए उन्हें मां अमृता से ताने खाने पड़े थे.
सारा अली खान ने कहा, 'हां, मैं अपने यूरोप के वेकेशन से पिछले साल ओवरवेट होकर वापस आई थी. उन्होंने मुझे कहा- ये तुम क्या कर रही हो? क्या चल रहा है?'
एक्ट्रेस बोलीं, 'मां ने कहा- लोग तुम्हारे बारे में अच्छी बातें लिखते हैं कि तेरे वासते फलक से मैं चांद लाऊंगा. लेकिन तुम खुद आसमान लग रही हो, चांद कहां है?'
'वो बिल्कुल प्यार से ये सब नहीं बोलती हैं. मेरी मां और भाई ही नहीं, मेरे स्कूल फ्रेंड्स भी ऐसे ही हैं. वो लोग मुझे हमेशा आईना दिखा देते हैं. हवा में उड़ने नहीं देते.'
सारा अली खान ने ये भी कहा कि वो इंडस्ट्री से मिलने वाले फायदों को बहुत सीरियस नहीं लेती हैं. उन्होंने अपनी मां को उन्हें जमीन से जोड़े रखने का श्रेय दिया.
सारा ने कहा कि उन्हें अजीब लगता है जब लोग उन्हें रियल बोलते हैं. क्योंकि वो दिखावटी कभी थी ही नहीं. इन दिनों एक्ट्रेस को फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा जा रहा है.