14 MAR 2024
Credit: Instagram
सारा अली खान अपनी जिंदगी को खुलकर एंजॉय करती हैं. वो भले ही पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं लेकिन काफी डाउन-टू-अर्थ मानी जाती हैं.
जब सारा छोटी थीं तभी उनके मां अमृता और पिता सैफ का तलाक हो गया था. इसके बाद से सारा अपनी मां के साथ ही रहीं.
इस सिचुएशन ने सारा को काफी कुछ सिखाया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में TOI को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में बात की.
सारा ने बताया कि कैसे उन्हें बहुत पहले ही समझ आ गया था कि उन्हें अकेले ही सब करना है. और ये सब उनकी मां ने उन्हें रिएलाइज कराया.
सारा ने कहा- जब आप सिंगल मदर के साथ रहते हो तो आपको कई चीजों का पता चल जाता है. आप खुद पर निर्भर होना सीख जाते हो.
मेरी मां ने मुझे अकेले पाला है. उस उम्र में आपको बहुत जल्दी पता चल जाता है कि कोई आपके लिए कुछ करने नहीं वाला है.
मतलब ऐसा नहीं लोग मदद ही नहीं करेंगे. करते हैं, लेकिन आखिर में आपको ही अपने लिए कदम उठाना पड़ता है.
फिर अगर आप लकी हो, आपकी किस्मत चमक जाती है, सितारें साथ दें तो आप बहुत कुछ कर जाते हो. आप बस बैठकर किसी के कुछ करने का इंतजार नहीं कर सकते.
सारा अली खान की जल्द ही मर्डर मुबारक और ऐ मेरे वतन ओटीटी प्लेफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. वहीं लुका छुपी 2 और मेट्रो इन दिनों में भी वो दिखाई देंगी.