21 Mar 2024
Credit: Instagram
सारा अली खान स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म में सारा की परफॉर्मेंस को खूब पसंद भी किया जा रहा है.
हाल ही में सारा ने Galatta India को दिये इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें कीं.
उन्होंने मां अमृता सिंह की परवरिश को लेकर भी बहुत कुछ कहा. उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ, तब वो बहुत छोटी थीं.
सारा कहती हैं- बाकी दोस्तों की तरह जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि लाइफ में कुछ तो कमी है. पर जल्द ही पता चला कि ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.
'मैं जब बड़ी हो रही थी तब मैंने महसूस किया कि मेरी मां मेरे दोस्तों की मां से काफी अलग थीं. उन्हें खाना बनाना नहीं आता था. उन्हें नहीं पता था कि ड्राइव कैसे करनी है.'
'मुझे बुरा लगता था कि मेरी मां को ये सारी चीजें नहीं पता हैं. फिर एक दिन मेरी मां ने मुझे कहा कि तुम्हारे कितने दोस्तों के पेरेंट्स को अभिनय करना आता है. घुड़सवारी करना जानते हैं.'
'मुझे ये आता है. उस दिन मुझे पता चला कि मेरी मां क्या है. मां ने मुझे और मेरे भाई इब्राहिम को कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी.'
'उन्होंने हमें अकेले पाला है और हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं. वो अपने हर काम को बखूबी करती हैं और वो दुनिया की बेस्ट मां हैं.'