बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी खास पहचान बना ली है. इन एक्ट्रेसेस में सारा अली खान का नाम भी शुमार है.
सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस वर्क लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
सारा को अकसर महादेव के मंदिर जाने पर भी ट्रोल किया जाता है. वहीं अब NBT को दिए इंटरव्यू में उन्होंने हेटर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
ट्रोलिंग पर बात करते हुए सारा ने कहा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ वक्त पहले ही मैं हिमाचल के बिजली महादेव मंदिर दर्शन के लिए गई थी.
अब इसे लेकर भी चार लोग कुछ बोलेंगे, लेकिन इससे मुझे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं जानती हूं कि कब और किस बारे में लोगों की सुननी चाहिए.
हां अगर मेरे में काम में कोई दिक्कत है और उस बारे में कोई मुझे कछ कहेगा, तो मैं उस पर गौर करूंगी. क्योंकि मैं अपने चाहने वालों के लिए ही एक्टिंग कर रही हूं.
पर अगर किसी को मेरी निजी चीजों से परेशानी है, तो ये मेरे लिए मायने नहीं रखता है.
वहीं एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट को लेकर एक्साइटेड हैं. इसके अलावा वो 'ए वतन मेरे वतन' और 'मर्डर मुबारक' जैसे कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.