सोशल मीडिया पर सारा अली खान बहुत कम फोटोशूट्स शेयर करती हैं.
अगर पोस्ट्स शेयर कर भी रही हैं तो उनमें वेकेशन, परिवार संग टाइम स्पेंड करने से लेकर प्रोफेशनल अपडेट्स वह ज्यादा देती नजर आती हैं.
इस बार सारा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन फोटोज में सारा ने रेड वुलन स्कर्ट और बटन स्वेटर पहना है.
इसपर सिल्वर मोती लगे हैं. स्वेटर की बेल स्लीव्स हैं और स्कर्ट में एक ग्लैमरस साइड कट आता नजर आ रहा है.
न्यूड मेकअप, खुले बाल और पिंक लिपस्टिक से सारा ने लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
हाथ को एक घुटने पर रखकर सारा कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
बस फिर देर किस बात की थी, कुछ लोगों ने उनके इस पोज का मजाक उड़ाते हुए कॉमेंट करने शुरू कर दिए.
सारा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि दीदी, घुटने में दर्द है क्या?
एक ने लिखा कि सारा को घुटनों की समस्या हो गई है, वो भी इतनी कम उम्र में.
वैसे हमें तो सारा का लुक अच्छा लगा, न जानें क्यों यूजर्स इन्हें ट्रोल कर रहे हैं.