19 Dec, 2022

सारा अली खान की ब्रालेट में रैंप वॉक, फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर

सारा अली खान का ग्लैमरस लुक तो आपने कई बार देखा होगा. 

मगर क्या आपने कभी उन्हें ब्रालेट पहनकर रैंप वॉक करते देखा ?

एक ब्रैंड के इवेंट में सारा अली खान ब्रालेट पहनकर रैंप पर जलवे बिखेरती दिखीं.

सारा ने इस किलर लुक और रैंप वॉक का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सारा का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिला. ब्लैक ब्रालेट, ब्लेजर और पैंट में उनका टशन हाई दिखा.

अपने बॉस लेडी लुक को सारा अली खान ने न्यूड मेकअप के साथ टीमअप किया.

सारा का ये बिंदास अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग फायर, हार्ट  इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

सारा का बिंदास लुक देख लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. उनका वीडियो छाया हुआ  है.