सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
Pic credit: saraalikhan95सारा एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं.
Pic credit: saraalikhan95बॉलीवुड के नवाबी खानदान की बेटी सारा अली खान अपनी फिटनेट को लेकर चर्चा में रहती हैं.
Pic credit: saraalikhan95सेफ अली खान की बेटी सारा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: saraalikhan95सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह मिनटों में कई कपड़े बदले दिख रही हैं.
वीडियो में सारा के डिफरेंट लुक्स दिखाई दे रहे हैं.
Pic credit: saraalikhan95एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक, हर लुक में सारा खूबसूरत लग रही हैं.
बोल्ड अंदाज से लेकर देसी लुक तक, सारा का हर स्टाइल फैन्स को पसंद आता है.
सारा के इंस्टाग्राम पर 39.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं.
Pic credit: saraalikhan95
सारा जल्द फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं