18 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

माथे पर चंदन, गले में चूनर, महादेव की भक्ति में डूबीं सारा अली खान, क्यों हुई ट्रोल?

ट्रोल हुईं सारा अली खान

बॉलीवुड डीवा सारा अली खान महादेव की भक्त हैं और ये बात किसी से भी छिपी नहीं है. सारा, काम से फुर्सुत निकालकर अकसर भोलेनाथ के दर्शन करने मंदिर जाती हुई नजर आती हैं. 

महाशिवरात्रि के मौके पर एक बार फिर सारा अली खान भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखीं. 

सारा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो भोलेनाथ की आराधना करती नजर आ रही हैं. 

माथे पर चंदन, गले में चूनर डाले सारा को देख कर पता चल रहा है कि उन्हें शिव भक्ति पर अटूट विश्वास है. 

शिवरात्रि पर सारा ने उस समय की भी फोटोज शेयर की हैं, जब वो केदारनाथ और उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गई थीं. 


शिव भक्ति में डूबी सारा के चेहरे पर खुशी और चमक दोनों दिखाई दे रही है. हालांकि, कुछ लोगों को सारा की शिव भक्ति रास नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लग गए.

एक यूजर ने सारा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप मुस्लिम होकर मंदिर क्यों जाती हैं? वहीं दूसरे ने लिखा कि थोड़ा इस्लाम पढ़िए, मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं. 

वहीं कई यूजर्स सारा की शिव भक्ति को पसंद भी कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि सभी को सारा से कुछ सीखना चाहिए. 

ये पहली बार नहीं है जब सारा को मंदिर जाने के लिए ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी उनके लिए ऐसे कमेंट किए जा चुके हैं, लेकिन सारा ने कभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला.