बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक बार फिर दोस्त बन गए हैं. बुधवार शाम सारा को कार्तिक के घर जाते देखा गया.
कार्तिक-सारा की हुई दोस्ती
सारा, कार्तिक आर्यन के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंची थीं. पिंक सूट पहने हुए वो काफी सुंदर लग रही थीं.
सारा के साथ यहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए. इससे पहले मनीष के घर स्टार्स गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
सारा का यूं कार्तिक के घर जाना सभी के लिए चौंकाने वाला था. पूजा से दोनों स्टार्स की एक फोटो भी सामने आई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी इस फोटो में एक्स कपल साथ में खड़े पोज कर रहे हैं. उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी हैं.
कार्तिक और सारा को साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये दोस्ती अब लंबे समय तक कायम रहेगी.
इससे पहले दोनों को 'गदर 2' के सक्सेस बैश में गले मिलते देखा गया था. माना जा रहा था कि अब दोनों ने अपने गिले-शिकवे मिटा लिए हैं.
कार्तिक और सारा फिल्म 'लव आज कल 2' से पहले रिश्ते में थे. बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था. सारा ने हिंट दिया था कि कार्तिक दिल फेंक इंसान हैं.