फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर ही दोस्तों संग वेकेशन पर जाती हैं. इस बार वह कश्मीर, सोनमर्ग गई हैं.
सारा की दिखी सादगी
अपनी दोस्त सारा के साथ सोनमर्ग के पहाड़ों के बीच, नदी के पास बैठकर, चाय पीते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
सारा ने सोनमर्ग वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह चूल्हे पर पकी चाय पीती दिख रही हैं.
नदी किनारे मुंह पर हाथ रखकर लेटी दिख रही हैं. बकरी के बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.
आसपास के बच्चों को अपना दोस्त बना रही हैं और फोटो क्लिक करवा रही हैं.
फैन्स सारा की इस सादगी पर फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस को वे 'क्यूनेस की दुकान' बता रहे हैं.
सारा अली खान हमेशा से ही नेचर के करीब रही हैं. उन्हें पहाड़ बहुत पसंद है.
कभी भाई इब्राहिम तो कभी मम्मी अमृता के साथ सारा पहाड़ों की सैर पर निकल लेती हैं.
फैन्स के बीच अक्सर ही सारा के वेकेशन फोटो चर्चा में रहते हैं. सारा एक आम इंसान की तरह जिंदगी जीना प्रिफर करती हैं.