डेट‍िंग एप पर नहीं सारा, बॉयफ्रेंड की खास‍ियत पूछने पर बोलीं- वो मेरा ब‍िल चुकाए...

04 July 2025

Credit: @saraalikhan95

एक्ट्रेस सारा अली खान स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' आज यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

डेटिंग ऐप्स पर बोलीं सारा

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' रोमांटिक ड्रामा और एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को अनुराग बसु ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा से डेटिंग ऐप को लेकर सवाल किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है.

सारा ने कहा, 'कुछ लोग इसका यूज करते हैं और यह ठीक है, लेकिन मुझे लगता है कि मिलकर ही पता चलता है.'

एक्ट्रेस ने कहा, 'दुनिया में सबकुछ इतना डिजिटल हो गया है, अगर किसी पार्टनर से मिलना भी डिजिटल हो तो ये मेरे लिए मजेदार नहीं होगा.'

वहीं सारा अली खान ने ग्रीन और रेड फ्लैग को लेकर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, 'अगर मेरा पार्टनर रिश्ते को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं तो मैं उसे 108 बार ग्रीन फ्लैग दूंगी.'

'मैं हमेशा बिल पे करने वाले पर्सन पर विश्वास नहीं करती. मैं इसे बांटने में विश्वास करती हूं. अगर वो मुझसे पूछे कि मैं कहा हूं तो मुझे इससे दिक्कत नहीं है. लेकिन तब तक जब वो मुझसे लोकेशन का प्रूफ नहीं मांग रहे. '

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की अगली फिल्म आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही है. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी.