Source: Instagram
20 Feb 2023
नाइट सूट में सारा अली खान का नो-मेकअप लुक, फैंस ने पूछा- किसका इंतजार है?
सारा अली खान की फोटोज वायरल
गॉर्जियस डीवा सारा अली खान हर दिन इंस्टा पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती हैं.
एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में नो-मेकअप लुक शेयर किया है. सनराइज को एंजॉय करती सारा कॉफी के मजे ले रही हैं.
इन कैंडिड फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा- गोल्डन सनराइज एंड स्ट्रॉन्ग कॉफी. बेस्ट मोमेंट टॉफी से ज्यादा स्वीट होते हैं.
सारा तस्वीरों में मिरर के सामने सोफे पर बैठी हुई हैं. बाहर के खूबसूरत नजारे को निहार रही हैं.
सारा नाइट सूट में हैं. उन्होंने नाइट सूट के ऊपर शॉल ओढ़ी है.
ओपन हेयर्स, नो मेकअप में नजर आईं सारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस ने उन्हें प्रीटी बताया है.
Video Credit: Instant Bollywood
सारा फोटोज में कैमरा को देखते हुए पोज दे रही हैं. हर तस्वीर में सारा मुस्कुरा रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
सारा ने इससे पहले शिवरात्रि के दिन शिव भक्ति में डूबी अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. जिसके लिए सारा को ट्रोल भी किया गया.
Video Credit: Instant Bollywood
तभी तो सारा की इन तस्वीरों पर कुछ यूजर्स ने हर हर महादेव लिखकर कमेंट किया है. किसी ने सारा को सनशाइन बताया.
Video Credit: Instant Bollywood