पार्टी में साथ दिखने के बाद पड़ोसी बने सारा-कार्तिक, एक ही बिल्डिंग में खरीदा घर

8 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक बार फिर दोस्त बन गए हैं. हाल ही में दोनों को 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में देखा गया था.

कार्तिक-सारा बने पड़ोसी

इस पार्टी में दोनों एक्टर एक दूसरे को गले लगाते नजर आए थे. अब खबर है कि दोनों ने एक ही बिल्डिंग में घर खरीदा है.

पिछले महीने काजोल को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने मुंबई के ओशिवारा इलाके के सिग्नेचर टावर में 7 करोड़ का ऑफिस स्पेस खरीद है. अब खबर है कि सारा और कार्तिक ने भी यहां प्रॉपर्टी ली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और अमिताभ बच्चन ने इस 28 मंजिला बिल्डिंग में लगभग 47.82 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है.

खबर में बताया गया है कि अमिताभ ने 21वीं मंजिल पर 4 ऑफिस स्पेस खरीदें हैं, जिनकी कीमत 28 करोड़ रुपये है.

उनकी टोटल प्रॉपर्टी 7620 स्क्वायर  फीट में फैली है. इसके साथ उन्हें बड़ा पार्किंग स्पेस मिल रहा है, जिसमें वो 12 गाड़ियां रख सकते हैं. इसके लिए उन्होंने 1.72 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भरी है.

वहीं सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह मिलकर बिल्डिंग की चौथी फ्लोर पर एक स्पेस लिया है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है. इसके साथ उन्हें तीन गाड़ियों का पार्किंग स्पॉट मिलेगा. 

कार्तिक आर्यन ने भी चौथी फ्लोर पर यूनिट 403 खरीदा है. इस स्पेस की कीमत 10.9 करोड़ है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने 47.55 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भरी है.

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान फिल्म 'लव आज कल 2' से पहले रिश्ते में थे. बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था. सारा ने हिंट दिया था कि कार्तिक दिलफेंक इंसान हैं.

लेकिन कुछ दिनों पहले सनी देओल की पार्टी में दोनों को खुशी-खुशी एक दूसरे से मिलते और गले देखा गया था. तब माना गया कि उनके बीच सब ठीक हो गया है.