जाह्नवी-सारा में कौन है किससे बेहतर?
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बेस्टफ्रेंड्स हैं.
अक्सर दोनों को साथ में हैंगआउट करते और वर्कआउट करते भी देखा गया है.
सारा और जाह्नवी के मस्ती भरे अंदाज को फैन्स बहुत पसंद करते हैं.
दोनों ही जल्द ही करण के 'कॉफी' शो में नजर आने वाली हैं.
शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. इनके लुक की फोटोज भी आ चुकी हैं.
सारा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में तो जाह्नवी कपूर थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं.
देखा जाए तो दोनों ही एक से बढ़कर एक हैं. ग्लैमर के मामले में भी और प्रोफेशनल फ्रंट पर भी.
सारा के 40.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो जाह्नवी के 17.7 मिलियन.