SARA IBRAHIM 1ITG 1741672222987

चीखें मारकर रोए सारा-इब्राह‍िम, वायरल हो रहा पुराना वीड‍ियो, आख‍िर क्या हुआ था?

AT SVG latest 1

11 Mar 2025

Credit: Instagram

SARA IBRAHIM 3ITG 1741672196701

सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. वहीं, उनके भाई इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म 'नादानियां' से अपना डेब्यू किया है. 

सारा-इब्राहिम को क्या हुआ?

SARA IBRAHIM 8ITG 1741672205888

सैफ अली खान के दोनों ही बच्चे काफी फन लविंग हैं. पैप्स संग हसी-मजाक करते हुए भी सारा-इब्राहिम के मजेदार वीडियो वायरल रहते हैं. 

SARA IBRAHIM 9ITG 1741672207740

मगर अब सोशल मीडिया पर सैफ के बच्चों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. 

वायरल वीडियो में सारा अली खान और इब्राहिम चीखें मारकर बुरी तरह रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों बहन भाई रोते-रोते बुरी तरह सीना भी पीट रहे हैं. 

SARA IBRAHIM 1ITG-1741672217988

SARA IBRAHIM 1ITG-1741672217988

SARA IBRAHIM 15ITG 1741672221462

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया, जो सारा और इब्राहिम चिल्ला-चिल्लाकर रोने पर मजबूर हो गए? बता दें कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं है.

SARA IBRAHIM 13ITG 1741672214300

ये सिर्फ मस्ती-मजाक में बनाया हुआ वीडियो है. सारा और इब्राहिम सिर्फ रोने की एक्टिंग कर रहे हैं. दोनों के वीडियो पर फैंस के भी काफी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

Riyan Parag Ananya Panday Sara Ali KhanITG 1739270735298

बता दें कि ये वीडियो सारा के बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले का है, जब उनका वजन काफी ज्यादा था. मगर अब सारा एक फिटनेस फ्रीक बन चुकी हैं.