हर एक्टिविटी पर मां अमृता की नजर, मर्जी से पैसे खर्च नहीं कर सकती सारा, बोलीं- GPay से...

28 Mar 2025

Credit: Sara Ali Khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी काफी चीजों को लेकर खुलासा किया. 

सारा का खुलासा

सारा ने ये भी बताया कि वो इतना पैसा कमा रही हैं, लेकिन अपनी मर्जी से खर्च नहीं कर सकतीं, क्योंकि मां अमृता सिंह का फोन नंबर उनके GPay से जुड़ा हुआ है. 

सारा ने कहा- मां मेरे पैसों को मैनेज करती हैं. मैं अपनी मां की परमीशन म‍िलने के बाद ही कुछ खरीद सकती हूं. मुझे किसी भी तरह की खरीददारी से पहले उन्हें बताना होता है.

एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, "मैं बहुत सोच-समझकर अपने पैसे खर्च करती हूं. मुझे ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद नहीं. पर हां, कभी-कभी मैं पैसे खर्च करके सेलिब्रेट भी कर लेती हूं."

"मैं क्योंकि ट्रैवल करना पसंद करती हूं तो उसके लिए थोड़े बहुत पैसे सेव करके चलती हूं. मैंने मनी मैनेजमेंट सीखा है. छोटे-छोटे सेक्टर्स में हम सभी को पैसे इनवेस्ट करने चाहिए."

"मेरी मां अमृता वही मेरे सारे पैसे हैंडल करती हैं. मेरा जीपे अकाउंट मेरी मां के फोन नंबर से लिंक है. OTP उनके फोन पर आते हैं."

"अगर आप मेरे से पूछेंगे कि क्या मुझे पॉकेट मनी मिलती है तो नहीं मिलती. मैं तो अपनी मर्जी से कहीं की टिकट भी बुक नहीं कर सकती हूं."