सारा अली खान अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस कभी भी अपने दिल की बात कहने से हिचकिचाती नहीं हैं.
तभी तो जब इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल ने उनसे पूछा कि- आपका शादी का क्या प्लान है? सारा ने खुलकर जवाब दिया.
सारा ने पहले तो मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, फिर इमोशनल होती दिखाई दीं. शहनाज भी ये देखकर थोड़ी चौंक गईं.
जवाब में सारा ने कहा- मैं कोशिश कर रही हूं, कोई अंधा पागल मुझे शादी के लिए मिल जाए.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा- अगर किसी को पता चला कि रियल लाइफ में वो कैसी हैं तो वो पहली ही फुर्सत में भाग जाएगा.
सारा की बातों पर शहनाज ने भी सहमति जताई और कहा- हां आसान नहीं है ना हमारे जैसी लड़कियों को हैंडल कर पाना.
इसके बाद सारा इमोशनल होती दिखीं. वो सीरियस होते हुए बोलीं कि उन्हें शादी जरूर करनी है, लेकिन फिलहाल कोई जल्दी नहीं है.