2 April, 2023 PC: Instagram

शादी करना चाहती हैं सारा अली खान? सवाल पर हुई इमोशनल, कहा...

सारा करेंगी शादी!

सारा अली खान अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस कभी भी अपने दिल की बात कहने से हिचकिचाती नहीं हैं. 

Pic Credit: Getty Images

तभी तो जब इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल ने उनसे पूछा कि- आपका शादी का क्या प्लान है? सारा ने खुलकर जवाब दिया. 

सारा ने पहले तो मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, फिर इमोशनल होती दिखाई दीं. शहनाज भी ये देखकर थोड़ी चौंक गईं. 

जवाब में सारा ने कहा- मैं कोशिश कर रही हूं, कोई अंधा पागल मुझे शादी के लिए मिल जाए. 

इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा- अगर किसी को पता चला कि रियल लाइफ में वो कैसी हैं तो वो पहली ही फुर्सत में भाग जाएगा. 

सारा की बातों पर शहनाज ने भी सहमति जताई और कहा- हां आसान नहीं है ना हमारे जैसी लड़कियों को हैंडल कर पाना. 

इसके बाद सारा इमोशनल होती दिखीं. वो सीरियस होते हुए बोलीं कि उन्हें शादी जरूर करनी है, लेकिन फिलहाल कोई जल्दी नहीं है.