फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
2 जनवरी 2023
लंदन में अदरक खरीदने पहुंचीं सारा, यूजर्स बोले- साथ में लहसुन भी ले लो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं.
दोस्तों और भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा ने लंदन में नए साल का स्वागत किया.
इस बीच सारा ने अदरक खरीदते हुए अपनी फोटो पोस्ट की है.
एक फोटो में ऑर्गेनिक जिंजर यानी अदरक पर हाथ रखे देखा जा सकता है.
सारा ने फोटो के कैप्शन में फैंस को हेल्दी खाने की सलाह भी दी है.
इससे पहले सारा को क्रिसमस के मौके पर दुकान में झांकते देखा गया था.
सारा अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
लंदन में छुट्टियां मनाने के साथ-साथ सारा अपनी फिटनेस का ख्याल भी रख रही हैं.
Heading 2
ये भी देखें
क्रिस्टल से बनी साड़ी पहने आलिया ने लगाई आग, कान्स रेड कारपेट पर देख उड़े सबके होश
दीपिका की डिमांड सुन दिखाया बाहर का रास्ता, तृप्ति बनीं वांगा की नई हीरोइन, हुआ ऐलान
कान्स रेड कारपेट पर अटकी एक्ट्रेस की ड्रेस, मदद को आईं आलिया भट्ट, इम्प्रेस हुए फैंस
हाथ में त्रिशूल, गले में नींबू की माला... 'काली मां' क्यों बनीं यूट्यूबर की पहली पत्नी?