27 Aug 2025
Photo: Instagram @saraalikhan95
सारा अली खान को कौन नहीं जानता. हर कोई इनकी सादगी का दीवाना नजर आता है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा कई बार धर्म अपनाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं.
Photo: Instagram @saraalikhan95
हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सारा अली खान ने बताया कि वो हिंदू और इस्लाम दोनों ही धर्म मानती हैं. सबसे बड़ी बात उनके लिए एक भारतीय होना है.
Photo: Instagram @saraalikhan95
सारा ने कहा- मैं सिर्फ इस बात में भरोसा रखती हूं कि मैं एक भारतीय हूं. मैं फिर चाहे कोई भी धर्म क्यों न मानूं, सबसे ऊपर मेरे लिए भारतीय होना आता है.
Photo: Instagram @saraalikhan95
मेरे लिए भारतीय होने का मतलब है, मैं हर धर्म के त्योहार को मनाती हूं. ईद हो या फिर गणेश चतुर्थी. क्रिसमस हो या फिर दीवाली, त्योहार हमें हर धर्म को अपनाना सिखाता है.
Photo: Instagram @saraalikhan95
सारा के दिल में गणेश चतुर्थी एक स्पेशल जगह रखती है. सारा ने कहा- इस त्योहार पर हर कोई एक साथ आता है और इसे सेलिब्रेट करता है.
Photo: Instagram @saraalikhan95
ये सभी को उम्मीद और गुडनेस सिखाता है. बता दें कि सारा को आखिरी बार फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में देखा गया था. आदित्य रॉय कपूर के साथ ये नजर आई थीं.
Photo: Instagram @saraalikhan95
सारा अली खान की बॉन्डिंग अपनी मां अमृता सिंह के साथ काफी मजबूत है. अमृता ही सारा के फाइनेंसिस को देखती हैं. और कई बार एक्ट्रेस के इवेंट्स और शिड्यूल्स को मैनेज भी करती हैं.
Photo: Instagram @saraalikhan95