23 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

बॉडी टैनिंग को किया सारा ने फ्लॉन्ट, यूजर्स ने पूछा- शुभमन संग वेकेशन पर गई थीं क्या?

सारा का लेटेस्ट फोटोशूट

सारा अली खान आजकल अपनी फिल्म 'गैसलाइट' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रही हैं.

इसी के चलते इन्होंने एक इवेंट में पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. फोटोशूट भी कराया था. 

सारा की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नेक पर एक डोरी थी, जिसपर ब्लैक बड़ा सा मोती लगा था. 

ड्रेस में पिंक कलर के साथ ब्लैक और रेड लाइनिंग्स आई हुई थीं. हल्का फ्रिल वर्क था. 

पेस्टल पर्पल हाई हील्स, बालों को पोनीटेल में बांधकर, न्यूड मेकअप के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

लोगों को सारा का यह फोटोशूट काफी पसंद आया, पर कुछ की नजर उनकी बॉडी टैनिंग पर पड़ी.

बस फिर देर किस बात की थी, सारा की बॉडी टैनिंग को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सारा ने भी अपना बॉडी टैन काफी अच्छी तरह फ्लॉन्ट किया. वह बिल्कुल भी हिचकिचाई नहीं. 

एक यूजर ने सारा की बॉडी टैन को देखकर साफ शब्दों में पूछ लिया कि शुभमन कहां हैं?

एक ने पूछा कि मैम, क्या आप शुभमन के साथ वेकेशन एन्जॉय करके आई हैं?