'वही चेहरा-वही अदाएं', हुबहू सारा जैसी दिखने वाली ये लड़की कौन? जीती है बिंदास लाइफ

17 Feb 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल वायरल होते रहते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर सारा अली खान की डुप्लीकेट की चर्चा हो रही है. 

सारा की हमशक्ल कौन है?

ये लड़की ना सिर्फ सारा जैसी दिखती है, बल्कि उनके जैसा रहन-सहन भी है. अगर इतना जानने के बाद आप सारा की हमशक्ल से मिलने के लिए तैयार हैं, तो चलिए फिर देर कैसी. जानते हैं कि एक्ट्रेस की हमशक्ल है कौन. 

हुबहू सारा की तरह दिखने वाली लड़की का नाम इशिका जयवानी हैं. इशिका सर से लेकर पांव तक सारा की तरह दिखती हैं. 

वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और फिल्मों-ऐड में सारा की डुप्लीकेट के तौर काम करती हैं. 

इशिका की शक्ल सारा से इतनी मिलती है कि दोनों को साथ देखने पर लोग कंफ्यूज हो सकते हैं.

इशिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव  हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टा पर ट्रैवलिंग और लाइफस्टाइल वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

इशिका एक अच्छी डांसर भी हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल बताती है कि वो खुलकर जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं. 

इशिका, सारा के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों के फीचर्स एक जैसे ही हैं. यहां तक कि इशिका, सारा की तरह फिट भी हैं.

सारा जब भी अपनी हमशक्ल के साथ होती हैं, उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान होती है. हाल में सारा ने वैलेंटाइन पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी हमशक्ल इशिका की झलक दिखाई थी.