बिंदी-झुमकों में हिट है सारा का देसी लुक, सलवार-सूट में ढाया कहर

1 Nov 2022

सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं.

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन, सारा अली खान हर लुक में कहर ढाती हैं. 

 सारा ने अब सलवार-सूट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. 

सारा ने अपने इंडियन लुक को बिंदी, झुमकों और चूड़ियों के साथ कंप्लीट किया है.

सारा सूट में अपनी सादगी से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. 

 सूट में सारा किलर पोज दे रही हैं. उनकी तस्वीरें फैंस के दिल जीत रही हैं. 

सारा अली खान के देसी लुक की फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

 सारा ने अपनी सादगी से भी फैंस को दीवाना कर दिया है. आपकी क्या राय है सारा के लुक के बारे में.