13 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

रेड डीप नेक लहंगे में सारा लगीं 'अनारकली', फैन्स को याद आए शुभमन, बोले- सेंचुरी मार दी

सारा का रेड लहंगा

मुंबई में लैक्मे फैशन वीक 2023 चल रहा है. फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के लिए सारा अली खान ने रैंप वॉक किया.

इस दौरान एक्ट्रेस ने लाल रंग का लहंगा पहना था. प्लंजिंग नेकलाइन चोली, बूटी हैंडएम्ब्रॉयड्री लहंगा और हैवी वर्क दुपट्टा सारा ने कैरी किया था. 

बालों को खुला रखा था, मांग टीके के साथ लुक को कम्प्लीट किया था.

न्यूड मेकअप और हाथों में कुंदन चूड़ियां सारा अली खान ने पहनी थीं. 

लहंगे के फ्रंट में घुंघरू से बनी काफी सारी डोरी लगी थीं जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही थीं.

एक काम पर गुलाब का फूल रखकर सारा अली कान ने कैमरे में खूब पोज दिए.

बस एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर लोगों को क्रिकेटर शुभमन गिल याद आ गए.

हाल ही में हुए क्रिकेट मैच में शुभमन ने सेंचुरी मारी, जिसके बाद उनके फैन्स खुशी से झूम उठे.

इधर सारा अली खान का रेड डीप नेक लहंगे में यह अवतार देख लोग बोलने लगे कि भाभी ने भी सेंचुरी मार दी है.