लो जी. जिसका इंतजार था वो पूरा हुआ. सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है. एक्ट्रेस का लुक सामने आ गया है.
कान्स के रेड कारपेट पर सारा
सबकी चहेती सारा ने कान्स के रेड कारपेट पर इंडियन लुक को फ्लॉन्ट किया. वे अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइनर लहंगे में दिखीं.
सारा अली खान ने ऑफ व्हाइट लंहगा कैरी किया. मिनिमल मेकअप रखा. एक्ट्रेस का सटल लुक फैंस को पसंद आया.
सारा ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है. ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, हाई हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
जैसा कि सभी जानते हैं सारा को इंडियन दिखना कितना पसंद है. इसलिए उनका कान्स के रेड कारपेट पर लहंगा पहनना फैंस को हैरान नहीं कर रहा है.
सारा ने इस खूबसूरत लहंगे में किलर पोज दिए. एक्ट्रेस की ब्यूटी से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं.
लहंगे में सारा अली खान का रॉयल लुक फैंस को इंप्रेसिव लगा है. एक्ट्रेस ने जिस तरह अपने दुपट्टा को कैरी किया है. वो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
दुपट्टे को एक्ट्रेस ने लॉन्ग ट्रेन की तरह फ्लॉन्ट किया है. फैंस ने सारा के ट्रैडिशनल लुक पर प्राउड फील किया है.
खैर, ये तो कान्स में सारा की पहली झलक है. आगे लोगों को सारा अली खान के और भी इंप्रेसिव लुक देखने को मिलेंगे.