1 Aug 2025
Photo: Intagram @saraalikhan95 @bajwaarjun
सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. सारा का नाम लंबे समय से अर्जुन प्रताप बाजवा के जुड़ रहा है.
Photo: Intagram @saraalikhan95
बीते दिनों सारा को रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन संग एक गुरुद्वारे में जाते हुए स्पॉट किया गया. अर्जुन संग सारा का वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.
Photo: Intagram @bajwaarjun
सारा संग अर्जुन प्रताप बाजवा को देखने के बाद से फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर अर्जुन कौन हैं और क्या करते हैं?
Photo: Intagram @bajwaarjun
अर्जुन प्रताप बाजवा एक पावरफुल राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वो फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो एक बड़े पॉलिटिशियन हैं.
Photo: Intagram @bajwaarjun
मगर अर्जुन शुरुआत से ही क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने मॉडलिंग में भी अपना लक आजमाया.
Photo: Intagram @bajwaarjun
मॉडलिंग की दुनिया में छाने के बाद अर्जुन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कदम रखा था. अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' फिल्म में अर्जुन असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
Photo: Intagram @bajwaarjun
कैमरे के पीछे काम करने के बाद अर्जुन अब बिग स्क्रीन पर भी छाना चाहते हैं. जी हां, अर्जुन हीरो बनना चाहते हैं.
Photo: Intagram @bajwaarjun
अर्जुन को एक्टिंग के अलावा म्यूजिक में भी दिलचस्पी है. वो कई इंडीपेंडेंट म्यूजिक ट्रैक्स रिलीज कर चुके हैं, जिनमें 'थिंकिन बाउट यू', 'एनरूट', 'हेलकैट' शामिल हैं.
Photo: Intagram @bajwaarjun
अर्जुन एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं. इसके अलावा वो एक एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर भी हैं.
Photo: Intagram @bajwaarjun
सोशल मीडिया पर अर्जुन काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अर्जुन की प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है. वैसे आपको अर्जुन प्रताप बाजवा कैसे लगे?
Photo: Intagram @bajwaarjun