10 रुपये का नोट लेकर क्यों घूमती हैं सारा अली खान? इस दरगाह से है कनेक्शन

15 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सारा अली खान अपने बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स के साथ ओटीटी पर छाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.

सारा क्यों रखती हैं नोट?

वहीं अगले हफ्ते सारा, प्राइम वीडियो की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में भी वो नजर आएंगी. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा किया है.

इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान से पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है जो वो अपने पास हमेशा रखती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने तीन चीजों के बारे में बताया.

रेडियो मिर्ची से बात करते हुए सारा अली खान ने कहा, 'मेरे फोन के पीछे तीन चीजें है जो मैं रखती हूं.' 

'एक तो केदारनाथ से एक मेमरी जैसी चीज है, जो मैं रखती हूं. फिर एक 10 रुपये का नोट है अजमेर शरीफ से. और मेरे न्यू ईयर रेजोल्यूशन हैं, जो मैंने हैंड रिटन नोट पर रखे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'तो ये तीन चीजें हैं जो हमेशा मेरे साथ रहती हैं. लोगों को फनी लगता है कि ये 10 रुपये का नोट लेकर घूमती है, हाहाहा. बोलने की जरूरत नहीं पड़ी कभी कि ये अजमेर शरीफ से है. लेकिन है. '

सारा अली खान काफी धार्मिक हैं. उन्हें अक्सर ही मंदिर और मस्जिद में माथा टेकने जाते देखा जाता है. फैंस भी उनके इस रूप को पसंद करते हैं.