फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 डेब्यू के लिए सारा अली खान फ्रेंच रिवेरा गई हुई हैं. हर रोज कम से कम दो-तीन लुक यह चेंज करती नजर आ रही हैं.
सारा ने पहना फिटेड गाउन
फेस्टिवल के चौथे दिन सारा ने शिमरी गाउन कैरी किया था. हॉल्टर नेक यह गाउन स्ट्रेट फिट के साथ बॉडी फिटेड था.
हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और कानों में छोटे से डायमंड ईयररिंग्स एक्ट्रेस ने पहने थे.
बालों को बन के रूप में बांधा हुआ था, न्यूज मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
सारा का यह गाउन हॉलीवुड डिजाइनर रेचल जिलबर्टू ने तैयार किया था. चांदनी मोधा ने इन्हें स्टाइल किया.
चार दिनों में सारा ने दूसरी बार कोई वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया. वरना तो वह साड़ी या लहंगे में ही नजर आ रही थीं.
रेड कारपेट तक पर सारा ने लहंगा पहनकर ओपनिंग की थी. देखा जाए तो सारा को देसी आउटफिट पहनना बहुत पसंद है.
पहली बार फैन्स को एक्ट्रेस का यह लुक पसंद आया है. एक फैन ने लिखा- आज आप एकदम चमकता सितारा लग रहे हो.
एक दूसरे फैन ने लिखा- सारा का जलवा बरकरार है. बस वेस्टर्न लुक में अदाएं दिखाने में आपने थोड़ी देरी कर दी.