फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सारा अली खान अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. फेस्टिवल के दूसरे दिन इनका नया लुक सामने आया है.
सारा का नया लुक
सारा ने फिर से डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी है.
अपनी देसी लुक से कान्स 2023 में सारा चार चांद लगा रही हैं. सारा ने व्हाइट साटिन साड़ी पहनी है, जिसकी किनारी पर बारीक ब्लैक और व्हाइट बॉर्डर लगा है.
इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लैक एंड व्हाइट रिवीलिंग ब्लाउज पहना है. साथ ही मैचिंग हार कैरी किया है.
इस आउटफिट की खास बात थी, साड़ी का पल्लू जो सारा ने कंधे पर न लेकर सीधे हाथ में कैरी किया हुआ था.
फैन्स एक्ट्रेस के दूसरे दिन के लुक से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं.
कुछ लोगों का पूछना है कि आखिर सारा कान्स 2023 में इतना देसी लुक क्यों कैरी कर रही हैं?
एक यूजर ने लिखा- इतना देसी लुक कैरी करने की क्या जरूरत. कुछ वेस्टर्न भी पहन लो.
वैसे बता दें कि सारा पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में गई हैं. यह उनका डेब्यू है.