सारा अली खान का जल गया पेट, शेयर किया वीड‍ियो, बोलीं- सबक मिल गया

6 Mar 2024

Credit: Instagram

सारा अली खान हादसे का शिकार हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. 

सारा को मिला सबक

वीडियो में सारा स्पोर्ट्स ब्रा ट्रैक पैंट्स पहने मेकअप कराती दिख रही हैं. उनके पेट पर मरहम लगा दिख रहा है. 

इसे शेयर कर उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- सारा का सार रेडियो में आपका स्वागत है. आज की ताजा खबर, मैं जल गई. क्या करें सबक सीखने को मिल गया. 

सारा ने इसी के साथ अपनी फिल्म का नाम लेते हुए लिखा- और मैं क्या कह सकती हूं- बुरा लक था. लेकिन कम से कम ये मर्डर मुबारक नहीं था. 

वहीं वीडियो में भी सारा अपनी असिस्टेंट झरना के साथ शायरी करते हुए कह रही हैं झरना बहुत सैड है. लेकिन कोई नहीं काम तो करना है. 

सारा की इस वीडियो पर बुआ सबा पटौदी ने कमेंट किया- झरना सुपरस्टार है. उम्मीद ज्यादा नहीं जला होगा. अपना ध्यान रखना.

सारा का ये वीडियो देख फैंस उन्हें खूब चीयर कर रहे हैं. एक ने लिखा- यार ये बहुत बढ़िया हैं. पेट जल गया पर शायरी नहीं बंद हुई. 

वहीं एक और ने लिखा- पेट जलने पर भी कितना हंस रही हैं. इनके जैसे गट्स किसी में नहीं है. कितनी हिम्मतवाली हैं. 

बता दें, सारा की दो फिल्म मार्च में ओटीटी रिलीज को तैयार हैं- ऐ मेरे वतन और मर्डर मुबारक. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्मों की प्रमोशन में लगी हुई हैं.