सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' धूम मचा रही है. एक्ट्रेस ने मां अमृता और भाई इब्राहिम संग फिल्म देखी.
इब्राहिम का वीडियो वायरल
एक्ट्रेस के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इब्राहिम अली खान गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे पैपराजी पर भड़कते दिखे.
बहन की फिल्म देखने के बाद जैसे ही वे थियेटर्स से बाहर निकले पैपराजी ने इब्राहिम को घेर लिया. सभी उनसे फिल्म का रिव्यू मांगने लगे.
लेकिन पैपराजी का यूं इकट्ठा होना इब्राहिम को अच्छा नहीं लगा. वो फोटोग्राफर्स के करीब आने पर गुस्सा हो गए.
वीडियो में इब्राहिम काफी इरिटेटिड नजर आए. वो पैप्स को गुस्से में कहते हैं- अकेले लो अकेले हो. मुझे जगह दो.
इब्राहिम पैपराजी को कहते हैं कि उनकी हीरोइन (सारा) वहां खड़ी हैं. उनसे बात करें. उन्हें बाहर जाने के लिए जगह दें.
इब्राहिम पैपराजी पर भड़कते हुए कहते हैं- इतनी आगे से मत लो यार. स्टारकिड का ये वीडियो देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स का कहना है इब्राहिम में एटीट्यूड तो ऐसा है जैसे वो 10-15 हिट मूवी दे चुका हो. किसी ने स्टारकिड को सलाह देते हुए लिखा- नौटंकी मत कर.
वर्कफ्रंट पर इब्राहिम ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. वे जल्द एक्टिंग डेब्यू भी करेंगे.