सारा ने बैकलेस टॉप-जीन्स पर पहनी साड़ी
पटौदी परिवार और सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं.
अपनी सिजलिंग और दिलकश अंदाज वाले लुक्स से सभी फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं.
Sara Ali Khan
इंटरनेट पर सारा अली खान काफी एक्टिव भी रहती हैं.
हाल ही में सारा ने अपनी बेस्टफ्रेंड के लिए काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराया है.
इस फोटोशूट की खास बात यह थी कि पहले सारा ब्लू जीन्स पर बटरफ्लाई ब्लाउज पहनी नजर आती हैं.
इसके बाद इसी ब्लाउज पर वह साड़ी पहन लेती हैं, वह भी कुछ सेकंड्स में.
यह बटरफ्लाई ब्लाउज काफी शिमरी है. और पीछे से बैकलेस भी.
सारा अली खान को जब भी मौका मिलता है, वह फैन्स को इस तरह की ट्रीट दे ही देती हैं.
फैट टू फिट हुईं सारा अली खान अपने कर्व्ज को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटतीं.