19 March, 2023 PC: Instagram

पर्दे के पीछे सारा संग रोमांटिक हुईं शहनाज, बोलीं- मेरी तो लिपस्टिक गई, फिर शर्म से लाल हुआ चेहरा!

सारा-शहनाज की मस्ती

सारा अली खान और शहनाज गिल दोनों ही एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री की जान हैं. दोनों एक्ट्रेस के फन लविंग और बबली नेचर के फैंस दीवाने हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में जब ये दो नटखट और चुलबुली एक्ट्रेसेस मिलीं, तो मस्ती-मजाक और एंटरटेनमेंट का पारा सुपर हाई हो गया. 

दरअसल, शहनाज के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में सारा अली खान गेस्ट बनीं. शो से एक वीडियो सामने आया है, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि सारा और शहनाज Knock-Knock गेम खेलती हैं. 

शहनाज के नॉक-नॉक करने पर सारा गाना गाती हैं 'कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा'. 


इसके बाद सारा और शहनाज पर्दे के पीछे रोमांस करने की एक्टिंग करती  हैं. शहनाज पर्दे से बाहर आकर हसंते हुए कहती हैं- Oh My God...मेरी लिपस्टिक गई. 

सारा और शहनाज का मस्तीभरा अंदाज फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेस का वीडियो छाया हुआ है. 

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया- राजा-रानी की ये प्रेम कहानी. 

एक अन्य यूजर ने लिखा- गैसलाइट की गर्मी ज्यादा नहीं बढ़ गई. बता दें गैसलाइट सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म है.