14 APR
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा सारा अली खान वेकेशन पर हैं. उन्होंने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह संग स्विटजरलैंड में फन टाइम बिताया.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेकेशन की कूल तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें खूबसूरत वादियों को कैप्चर किया गया है. स्विस वेकेशन पर सबने खूब एंजॉय किया.
सारा की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो भाई इब्राहिम को कैप्चर करती दिख रही हैं. बर्फ के ढके पहाड़ों के बैकग्राउंड में इब्राहिम की परफेक्ट फोटो क्लिक हुई.
फैंस को सिबलिंग बॉन्ड इंस्पायर कर रहा है. रेड जैकेट, ब्राउन जीन्स में इब्राहिम कूल लगे. बुआ सबा ने उनकी फोटोज पर प्यार लुटाया है.
बर्फीली वादियों में सारा ने मां अमृता संग फाटो क्लिक कराई. एक्ट्रेस ने पैराग्लाइडिंग की. पूल में चिल करते हुए भी सारा नजर आईं.
कभी इब्राहिम सारा के फोटोग्राफर बने तो कभी एक्ट्रेस ने भाई की तस्वीर क्लिक की. सारा की तस्वीरों को देख लगता है उन्होंने खूब मस्ती की.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी मेट्रो...इन दिनों है. इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर भी नजर आएंगे.