कुकिंग शो में सारा-आदित्य का उड़ा मजाक, कंटेस्टेंट्स की छूटी हंसी, बोलीं- इमेज खराब हो रही

24 June 2025

Credit: Instagram

कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट नजर आएगी.

सारा की कुकिंग का उड़ा मजाक

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा समेत डायरेक्टर अनुराग बसु शो में गेस्ट बनकर आए हैं. ये फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी.

शो के प्रोमो सामने आए हैं जिनमें मेट्रो की टीम का सेट पर ग्रैंड वेलकम किया गया है. सबको शो में आकर कुकिंग चैलेंज का सामना करना पड़ेगा.

कुकिंग नहीं आने के लिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर का मजाक बना है. करण ने सारा और निया ने आदित्य पर मस्ती में कमेंट किया.

एक वीडियो आदित्य ने बताया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है. ये सुनकर भारती उन्हें निया शर्मा और सुदेश लहरी की टीम संग पार्टिसिपेट करने को कहती हैं.

आदित्य को अपनी टीम में पाकर निया चौंक जाती हैं. वो चिल्लाते हुए कहती हैं- मुझे पता है आदित्य गुड लुकिंग हैं लेकिन इसका मैं अचार डालूंगी. मुझे खाना बनाना है.

दूसरे एक वीडियो में सारा एक्टर करण कुंद्रा संग खाना बनाती दिखती हैं. लेकिन सारा के कुकिंग स्किल्स देख करण चौंक जाते हैं.

सारा बेसन देखकर फेस मास्क लगाने की बात करती हैं. प्याज छिलना उन्हें नहीं आता. ये देखकर करण ने कहा- सारा ने हीरोइन बनने का सही फैसला लिया है.

वजह पूछने पर करण कुंद्रा ने कहा- मैंने तुझे किचन का काम करते हुए देख लिया है. जवाब में सारा बोलीं- मेरी इमेज खराब हो रही है.

शो के प्रोमो देखकर फैंस ठहाके लगा रहे हैं. उन्हें इस स्पेशल एपिसोड के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार है.