फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड डीवा सारा अली खान महादेव की भक्त हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है. उन्हें अकसर ही भोलेनाथ की भक्ति में लीन हुए देखा जाता है.
अमरनाथ यात्रा पर सारा
सावन के महीने में वो बाबा अमरनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर कर धार्मिक यात्रा की झलक शेयर की है.
सारा कहती हैं- दर्शकों हमारी अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. हमें वहां दूर जाकर अमरनाथ गुफा के दर्शन करने हैं.
यात्रा के दौरान उन्होंने Co-Ord सेट पहना और उस पर कैप लगाई. पर मंदिर में जाते समय वो सिर पर चुनरी बांधना नहीं भूलीं.
सारा हाथ में लाठी लिए बाबा के दर्शन को निकल पड़ीं. उनके साथ कई श्रद्धालु भी नजर आए.
एक्ट्रेस का वीडियो फैंस का दिल छू रहा है. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, सारा बेस्ट हैं.
दूसरे ने लिखा- दुनिया इधर से उधर हो जाए, लेकिन ये भोलेनाथ की भक्ति करना नहीं भूलतीं.
कई बार सारा को इसके लिए ट्रोल भी किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें निगेटिव कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में सारा, विक्की कौशल संग जरा हटके जरा बचके में दिखाई दीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.