फैन ने धोए सपना चौधरी के पैर, फिर पिया पैरों का पानी, यूजर्स बोले- घटिया हरकत

1 जून, 2023

फोटोज- इंस्टाग्राम

अगर ये कहेंगे कि सपना चौधरी को उनके फैंस भगवान का दर्जा देते हैं. तो शायद आपको यकीन ना हो. लेकिन ये वीडियो देखने के बाद आपको होश उड़ जाएंगे.

फैन ने धोए सपना के पैर

सपना के प्रति लोगों का प्यार इस वीडियो के जरिए साफ दिखेगा. वीडियो में फैन ने हरियाणवी स्टार डांसर के पैर धोए. फिर उस पानी को पिया.

स्टेज पर सपना बैठी हैं. फैन ने सबसे पहले सपना के पैर फूलों से सजी थाली में रखे. फिर बोतल के पानी से उनके पैर धोए.

इसके बाद फैन ने सपना के चरणों का पानी सबके सामने स्टेज पर पिया. हालांकि इस फैन को लोग ज्यादातर ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- कैसी घटिया हरकत. दूसने ने लिखा- क्या फैन, मुझे तो ये बेवकूफ लग रहा है. ये घटिया है बिल्कुल.

जिस दौरान सपना के पैर धोए जा रहे थे, वो थोड़ा अनकंफर्टेबल जरूर लगीं.  हालांकि स्टेज पर सबके सामने सपना मुस्कुराती हुई नजर आईं.

सपना चौधरी के लिए फैन की ऐसी दीवानगी शायद इससे पहले आपने नहीं देखी होगी. ये वीडियो वायरल हो रहा है.

वर्कफ्रंट पर सपना के गाने धूम मचा रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल और आईफा अवॉर्ड्स में ग्लैमरस का जादू बिखेरा.