जब देसी अंदाज छोड़कर वेस्टर्न लुक में दिखीं सपना सपना
शानदार डांस से पहचान बनाने वाली सपना के फैंस उनके देसी हरियाणवी अंदाज के दीवाने हैं.
हाल ही में सपना ने अपने लेटेस्ट वस्टर्न लुक के फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.
जिसमें सपना थोड़ा हटके वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं.
ना सूट, ना साड़ी, सपना ने वेस्टर्न आउटफिट पहन कई बार बोल्डनेस दिखाई है.
सपना को ऐसे आउटफिट में देख कई फैंस उन्हें पसंद भी करते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं.
पोस्ट पर एक फैन ने ट्रोल करते हुए कहा 'हरियाणा की हो विदेश की नहीं'.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सपना अपना देसी अंदाज छोड़ रिप्ड जीन्स में नजर आ चुकी हैं.
वहीं जब सपना मिनी स्कर्ट में नजर आईं तो लोगों ने उन्हें कह डाला कि 'छोरी ज्यादा बिगड़ गई से'.
Pc: Sapna Choudhary Instagramसपना के कई वेस्टर्न अवतार ऐसे भी हैं जिन्हें फैंस ने अपनाते हुए कहा है कि आपको देख सांसें नहीं थमती.
Pc: Sapna Choudhary Instagram