वेस्टर्न ड्रेसेज में भी कहर ढाती हैं सपना चौधरी

Pic Credit: itssapnachoudhary By: Pooja Saha 23rd July 2021

सपना का हर लुक फैंस को खूब भाता है. कभी देसी तो कभी वेस्टर्न, दोनों ही अंदाज में सपना बेहद खूबसूरत लगती हैं. 

सपना इस व्हाइट पैंट और व्हाइट एंड ब्लैक चेक टॉप में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. 

ब्लैक क्रॉप टॉप और ग्रीन पैंट में सपना चौधरी का लुक फैंस द्वारा बहुत पसंद किया गया.

सपना का ये फॉर्मल लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आया. येलो कोट पैंट और गले में नेक पीस में सपना काफी जंच रही हैं.

व्हाइट कोट पैंट और साथ में व्हाइट बेली में सपना बहुत ग्लैमरस दिख रही हैं. 

वेस्टर्न ड्रेस में सपना बहुत ही आराम से डांस करती नजर आ रही हैं. 

लाइट ग्रीन टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स में सपना बहुत ही शानदार लग रही हैं. उन्होने साथ में रेड शूज कैरी किया हुआ है.

सपना ने जिस तरह से स्कर्ट और टॉप को कैरी किया है उसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

इस व्हाइट वेस्टर्न ड्रेस में सपना बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं.

ब्लू लॉन्ग स्कर्ट, ब्लैक टॉप और ब्लैक शूज में सपना बहुत ही गजब लग रही हैं. उनका वेस्टर्न लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

मल्टी कलर्स शेड के इस वन पीस ड्रेस में भी सपना बहुत ही ग्लैमरस दिख रही हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...