फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 8 जनवरी 2023

सूट पहने-दो चोटी बनाए किसके लिए नाचीं सपना चौधरी? बोलीं- तेरे पे शुरू, तेरे पे खत्म

सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दमदार डांस करती दिख रही हैं.

इस वीडियो में फ्लोरल प्रिंट वाला सूट पहने और दो चोटियां बनाएं सपना का अंदाज देखने लायक है.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- तेरे पे शुरू, तेरे पे खत्म, जो देख्या मन्ने ड्रीम से. घना नशा आख्या म कुदरती, खा राखी जनू फीम स. 

सपना ने ये वीडियो अपने नए गाने 'जले' को प्रमोट करने के लिए बनाया है.

सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर हैं. उनके डांस मूव्स पर कई फैंस जान लुटाते हैं.

अक्सर ही सपना चौधरी के अलग-अलग लुक्स को देखा जाता है.

सोशल मीडिया पर सपना काफी फेमस हैं. डांस के साथ वो अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती हैं.

जल्द ही सपना चौधरी का एक और नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है, इसका नाम हलवा शरीर है.

Heading 2