एक समय था जब सपना चौधरी का वजन 80 किलो हुआ करता था और उन्हें बॉडी शेम किया जाता था.
पर सपना लोगों के ताने सुनकर घबराईं नहीं और अपना काम करती गईं.
हरियाणवी क्वीन ने फिट होने की ठानी और अपनी फिटनेस पर काम किया.
आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. सपना ने हेल्दी डाइट और वर्कआउट के जरिए वजन कम कर लिया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका घटा हुआ वजन नोटिस किया जा सकता है.
ग्रीन कलर के co-ord सेट में वो बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं. उनकी फिट बॉडी और चेहरे की चमक फैंस को इंप्रेस कर रही है.
सपना चौधरी का नया लुक इस बात की गवाही दे रहा है कि अगर आप दिल से कुछ करने की ठानो, तो मंजिल मिल ही जाती है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सपना ने हाल ही में अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया था. गाने का टाइटल छोरी है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है.