16 February 2022

'वरना हम भी आपके बाप हैं'...सपना ने यूं दिखाया स्वैग

Pic credit: itssapnachoudhary


हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है.

Pic credit: itssapnachoudhary


हर रोज सपना अपने नये हुनर से लोगों को हैरान करती रहती हैं.

Pic credit: ravindra.jadeja


सपना के अंदाज में धाकड़पन कूट-कूट कर भरा हुआ है.

Pic credit: itssapnachoudhary


एक्ट्रेस के सोशल मीडिया के पोस्ट्स भी इस ओर इशारा करते हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary


अब सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

Pic credit: itssapnachoudhary


वीडियो में सपना एक डायलॉग पर लिप्सिंग करते हुए कह रही हैं, 'जब तक हम आपसे आप करके बात रहे हैं, तब तक आप हैं. वरना हम भी आपके बाप हैं.' 

Pic credit: itssapnachoudhary


बता दें कि सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था. 

Pic credit: itssapnachoudhary


हरियाणी स्टार बनने से पहले उन्होंने लाइफ में कई सारी मुसीबतें झेलीं. 

Pic credit: itssapnachoudhary


महज 12 साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया. इसके बाद वह डांसिंग की दुनिया में आ गईं. 

Pic credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More