जब सपना चौधरी ने
खाया था जहर...
आज सपना चौधरी हरियाणा की क्वीन डांसर कहलाती हैं. लेकिन एक वक्त था जब वे अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहती थी.
6 सितंबर को सपना ने सुसाइड की कोशिश की, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें कई दिनों तक जिंदगी से जंग लड़नी पड़ी थी.
सपना ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के एक नेता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
सपना ने सुसाइड नोट में लिखा था- ''क्या मुझसे पहले कोई डांसर हरियाणा में स्टेज पर नाचती नहीं थी? मैं ही बदनाम क्यों.''
सपना के सुसाइड नोट के बाद उस नेता पर केस तो दर्ज हुआ लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
इन सब के बावजूद सपना हारी नहीं, उन्होंने और भी दमदार तरीके से जिंदगी और करियर में वापसी की.
हरियाणा की एक छोटी-सी लोक कलाकार का पूरे देश में छा जाना वाकई कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.
सपना ने जमीन से आसमां तक का सफर तय किया और अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया.