11th January 2021

सपना ने साड़ी में दिखाईं दिलकश अदाएं 

हरियाणवी डांसिंग स्टार सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Credit: itssapnachoudhary instagram

उनकी दिलकश अदाएं और सिजलिंग डांस मूव्स फैंस के दिलों को घायल कर देते हैं. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना के ट्रेडिशनल लुक्स काफी मशहूर हैं. सूट से लेकर साड़ी में वह कमाल लगती हैं. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना चौधरी ने अब ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना चौधरी ने इस साड़ी के साथ ग्रीन कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

लॉन्ग फ्रिल स्लीव्ज वाले ब्लाउज में सपना गजब की खूबसूरत लग रही हैं. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना ने ग्रीन कलर का हैवी नेकलेस भी पहना है. साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप किया है. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना ने माथे पर छोटी सी ऑरेंज बिंदी लगाकर एथनिक लुक को कंप्लीट किया है.

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना चौधरी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 

Credit: itssapnachoudhary instagram

सपना अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और लगातार तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. 

Credit: itssapnachoudhary instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More