सपना चौधरी के अंदर छिपा दर्द
सपना चौधरी अपने डांस की बदौलत हर दिल अजीज बन चुकी हैं.
आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है.
सपना चौधरी का कहना है कि मैं जितना डिजर्व करती थी. वो मुझे नहीं मिल पाया है.
सपना की करियर जर्नी उनके लिये कभी आसान रही ही नहीं. उन्होंने बहुत सहा और देखा है.
डांस करते हुए सपना चौधरी को ना जाने कितने लोगों से गालियां मिली. कई लोग उन्हें गंदी नजर से भी देखते थे.
कई लोग कहते थे कि ये लड़की हमारा कल्चर खराब कर रही है.
सपना कहती हैं कि मैं तो आज भी बोलती हूं कि भगवान किसी लड़की को स्टेज परफॉर्मर न बनाए.
सपना ने बताया कि जब वो डांस करती थी, तो लोग उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाते थे.
फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं.